Aryan Khan मामले में सैम डिसूजा ने लिया गोसावी और सुनील पाटिल का नाम

  • 2:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2021
क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस में अहम कड़ी रहे सैम डिसूजा ने बताया कि एक अक्टूबर की रात सुनील पाटिल, जो एक पॉवर ब्रोकर है, ने फोन करके उसका गोसावी से संपर्क करवाया और NCB में संपर्क निकालने के लिए कहा. उसके बाद सैम ने NCB के अधिकारी वीवी सिंह से फोन पर बात की. वीवी सिंह ने टिप मिलने के बाद गोसावी को मिलने बुलाया. उसके बाद गोसावी और भानुशाली मिलने गए.

संबंधित वीडियो