कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डीआरडीओ (DRDO) काफी काम कर रहा है. डीआरडीओ चीफ डॉ जी सतीश रेड्डी (Dr G Satheesh Reddy) ने NDTV से चर्चा में यह बात कही. उन्होंने बताया कि ''डीआरडीओ का दिल्ली में कोविड हॉस्पिटल (COVID Hospital) रविवार से शुरू हो जाएगा. यह 6-7 दिन में बना है. इसमें 500 आईसीयू बेड की सुविधा है. इसमें इलाज के लिए किसी से एक रुपया तक नहीं लिया जाएगा. ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक, सब फाइव स्टार की सुविधा होगी.