कोरोना से लड़ने को DRDO ने तैयार किया 'जर्मी क्लीन चैंबर'

कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर डटे मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाबलों के कपड़ों को वायरस से मुक्त करने के लिए DRDO ने एक जर्मी क्लीन चैंबर बनाया है. इसके अलावा एक ऐसी मैट भी बनाई गई है, जिससे गुजरने के बाद जूते में वायरस का खात्मा हो जाएगा. चैंबर की मदद से वर्दी, शील्ड और डंडे को भी सैनिटाइज किया जा सकता है. इसमें 10 मिनट में 50 वर्दियां सैनिटाइज हो सकती हैं. DRDO ने इसे तीन दिन में तैयार किया है.

संबंधित वीडियो