शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान किया है. लेकिन इस ऐलान के बावजूद ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना आज मुंबई में होने वाली मुर्मू की बैठक में शामिल नहीं होगी. दरअसल मुर्मू आज अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने के लिए सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुंबई में मुलाकात करेंगी. लेकिन इस बैठक के लिए ठाकरे को न्योता नहीं मिला है.