बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण (6 नवंबर) से पहले दिग्गजों का पूरा जोर लग गया है! तेजस्वी यादव से असदुद्दीन ओवैसी, योगी आदित्यनाथ से अखिलेश यादव तक – सभी नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। आज (3 नवंबर) रैलियों का दौर: तेजस्वी की जनसभाएं, ओवैसी का AIMIM कैंपेन, योगी की NDA रैलियां और अखिलेश का महागठबंधन प्रचार।