CM Yogi Speech Bihar Rally Today: सीएम योगी राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का नाम बिना लिए कहा कि ये तीन लोग पप्पू, अप्पू और टप्पू , सच बोल नहीं सकते, अच्छा बोल नहीं सकते, देख नहीं सकते और अब सुन भी नहीं सकते. इन्हें एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहा, उसकी खुशबू महसूस नहीं हो रही. ये उसके बारे में न बोल सकते हैं, न सुन सकते हैं, न देख सकते हैं, और इसी वजह से दुष्प्रचार कर रहे हैं. आपने देखा होगा, कांग्रेस के नेता राहुल जी जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं, भारत को अपमानित करते हैं, विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित करते हैं. और यही लोग बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर, उन्हें अपना शागिर्द बनाकर, बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं.