Jaipur News: जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में अचानक दर्जन भर से ज्यादा स्टूडेंट बेहोश हो गए हैं। सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है, इलाज जारी है, फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर में गैस लीक हुई लेकिन वहां न कोई गैस पाइपलाइन है और न ही किसी तरह का शॉर्ट सर्किट हुआ तो फिर ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। बताा जा रहा है कि कोचिंग सेटंर में खिड़कियां भी बंद थीं। अब ऐसे में ये गंध कहां से आई, इसको लेकर जांच कर रही है। लेकिन ये हादसा फिर से एक बार कोचिंग संस्थानों की बदइंतजामी की ओर इशारा कर रहा है।