'मम्मी दादी को मत मारो!' बूढ़ी सास पर बहू का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पोते ने बनाया LIVE VIDEO | Punjab

  • 9:11
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

गुरदासपुर, पंजाब से आई इस वीडियो ने पूरे देश को रुला दिया है। पोते द्वारा बनाए गए इस वीडियो में बहू अपनी बुज़ुर्ग सास की पिटाई कर रही है। "मम्मी दादी को मत मारो!" - इस आवाज़ में छुपा है एक बच्चे का दर्द और टूटते हुए रिश्तों की मर्यादा। संपत्ति का लालच, शराब की लत और एक माँ पर ज़ुल्म की ये कहानी समाज को आईना दिखाती है। वीडियो में क्या है: इस भावुक वीडियो में हम जानेंगे: * बुज़ुर्ग गुरबचन कौर पर ज़ुल्म की पूरी कहानी। * पोते चरतवीर सिंह ने क्यों अपनी माँ के ख़िलाफ़ उठाया कैमरा। * बहू हरजीत कौर की शराब की लत और संपत्ति का लालच। * रिश्तों की टूटती कीमत और समाज के लिए जागरूकता संदेश। कॉल टू एक्शन (CTA): अगर आप भी मानते हैं कि रिश्तों का सम्मान ज़रूरी है, तो इस वीडियो को शेयर करें। अपनी राय कमेंट्स में बताएं और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें!

संबंधित वीडियो