बुधवार शाम दिल्ली बीजेपी के नेता दो नावें लेकर दिल्ली सचिवालय पहुंच गए। नारे लगाने लगे कि अब दिल्ली में आड इवन की जगह नावें चलेंगी। वैसे दिल्ली के किनारे यमुना नदी में नाव चलती है। जहां भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रोज़ गुज़रते होंगे उसके ठीक पास में बोट क्लब है। वहां भी नावें चलती हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार जल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए कानून भी लाई है और काफी पैसे खर्च कर रही है।