Diwali 2024 Preparations: देश की सबसे बड़ी कुम्हारों की बस्ती; हर दीया कहता है, ये दिवाली खास है!

  • 3:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

Diwali 2024: दिल्ली की गलियों में जब दीपावली की तैयारियां शुरू होती हैं, तो कुम्हारों की बस्तियों में दिन-रात मेहनत की रौनक देखने को मिलती है। उत्तम नगर के कुम्हार ग्राम, जो भारत की सबसे बड़ी कुम्हार कॉलोनी है हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा आपको ले चल रही हैं इस कारीगरी और परंपरा से भरे गांव की दुनिया में, जहां दीयों में सिर्फ मिट्टी नहीं, बल्कि उम्मीदें और सपने भी गढ़े जा रहे हैं।

 

संबंधित वीडियो