Diwali 2024 Shopping: दिवाली पर बाज़ारों में रौनख, जमकर हुई खरीदारी, बड़े शहरों को मात दे रहे छोटे शहर

  • 6:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

Diwali 2024 Celebrations: त्योहारी सीज़न में इस बार बाज़ारों में रौनख देखने को मिली.दिवाली पर इस बार लोगों ने खूब खरीदारी की. मारुति सुज़ूकी और टाटा मोटर्स को अक्तूबर के महीने में रिकॉर्ड गाड़ियों की बिक्री की उम्मीद है वही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में बिक्री में भी ज़बरदस्त इज़ाफा देखने को मिला है. बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कज़्बो में भी लोगों ने खूब खरीदारी की है. इस बार खास कर महंगे और नई तकनीक वाले उत्पाद डिमांड में रहे हैं.

संबंधित वीडियो