Diwali पर पटाखे फोड़ने के बाद Delhi में कितना बढ़ा Pollution, देखिए अलग-अलग जगह का AQI

  • 13:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

Delhi Pollution Today: दिवाली का त्योहार बदलते मौसम की बानगी लेकर आया है...दिवाली के साथ ही गर्म मौसम अलविदा कहता है और गुलाबी सर्दी दस्तक देती है. लेकिन हाल में दिवाली का मौसम राजधानी दिल्ली में एक और दौर की शुरुआत करता है और वो है प्रदूषण की। पटाख़ों से निकलने वाला धुआं दिल्ली की हवा को और आमतौर से बहुत ख़राब कर देता है। लेकिन इस बार या तो तेज़ हवा का ये कमाल है या फिर लोगों ने पटाख़े ही कम जलाए कि दिल्ली की हवा देर शाम तक उतनी ख़राब नहीं हुई जितना अंदेशा था. आज सुबह दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे दर्ज किया गया... सबसे ज्यादा प्रदूषित पूसा रोड का AQI 400, सोनिया विहार का 398, पंजाबी बाग का 392, नॉर्थ कैंपस का 390, वजीरपुर का 390, रोहिणी का 389, नेहरू नगर का 384, सिरीफोर्ट का 376, विवेक विहार का 376, मुंडका का 373, दर्ज किया गया
 

संबंधित वीडियो