Dev Deepawali 2024: देव दीपावली का पावन त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं। भारत के उत्तरी राज्यों में यह त्योहार बहुत प्रचलित है। इस दिन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, और घर में दीपक जलाकर पूजा आराधना भी भक्तों के द्वारा की जाती है। पूजा-पाठ के साथ ही इस दिन कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनको करने से धन-धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति आप कर सकते हैं।