Bollywood Diwali 2024: Stars ने यूं मनाया रौशनी का त्यौहार, शानदार Looks देख हो जाएंगे फिदा

  • 1:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

रौशनी के त्यौहार दीपावली (Diwali 2024) पर पूरे देश में धूम देखने को मिली. जहां एक तरफ हर कोई अपने घरों में दिवाली को खास बनाने में लगा रहता है. वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारों (Bollywood Diwali) की दीपावली देखने लायक होती है. स्टार्स ग्रैंड पार्टी रखते हैं, शानदार सजावट और तमाम सितारों के आगमन से दिवाली की रौनक देखते ही बनती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ पार्टियों की झलकियां दिखाने वाले हैं, जिसमें सितारे तरह-तरह के लुक्स लेकर पहुंचे.

संबंधित वीडियो