देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले 81 लाख पार हो गए हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दी और प्रदूषण के चलते कोरोना और खतरनाक रूप ले सकता है. यही वजह है कि विशेषज्ञ इस बार दीवाली पर पटाखों से दूर रहने की गुजारिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि पटाखों के धुएं की वजह से कोरोना के कण और ज्यादा हवा में फैलेंगे.