इंदौर के अस्पतालों में कोरोना के संक्रमित मरीजों का बोझ जैसे-जैसे बढ़ रहा है. उसी रफ्तार से अस्पतालों की बदइंतजामी भी बेपर्दा होने लगी है. आलम ये है कि अस्पताल के चौखट पर पहुंचने के बाद भी कोरोना के कई मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, और वो दम तोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार और उसके मंत्री पूजा-पाठ, हवन-पूजन से कोरोना भगाने का उपाय तलाश रहे हैं.