इंदौर में फिर मुस्तैद होने लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

  • 2:43
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2020
कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की पहचान और उनके इलाज के लिये डॉक्टरों की टीम इंदौर में वापस लौट आई है. डॉ तृप्ति कटदरे और डॉ ज़किया सैय्यद की अगुवाई में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम टाट पट्टी बाखल में वापस लौटी. सड़क पर अब भी ईट पत्थर भरे हैं, जो हिंसा की याद दिलाते हैं. लेकिन इनकी टीम डरी नहीं, भीड़ के हिंसा से भयभीत नहीं है.

संबंधित वीडियो