Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है. जनपद चमोली में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान किया था और ये सटीक साबित हुआ है. जनपद के नंदा नगर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हो गया है. यहां पर कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं. कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है.