Digital Arrest और Hackers का जाल..ऐसे बचाएं अपने पैसे | NDTV Podcast With Amit Dubey- The Chat Room

  • 1:2:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2025

Cyber Crime के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई Digital Arrest का शिकार हो रहा है. ऐसे में ये बेहद ही जरूरी है कि आप Cyber Crime से खुद को बचाएं. आखिर कैसे अपराधी आपको Digital Arrest करते हैं. साथ ही फोन को कैसे हैक किया जाता है. ये सब आज के Podcast- The Chat Room में हम बताने जा रहे हैं. तेजी से बढ़ते

Cyber Crime के मामले क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर पिछले तीन साल के डिजिटल अरेस्ट घोटालों के ताजे आंकड़े और संबंधित साइबर अपराध के मामलों के आंकड़े बताते हैं कि 2022 में ऐसी 39,925 घटनाओं की सूचना मिली जिनमें धोखाधड़ी के जरिये 91.14 करोड़ रुपये निकाले गए थे. आंकड़ों के अनुसार 2024 में, इस तरह के मामलों की संख्या लगभग 1,23,672 हो गई, जिनमें धोखे से निकाली गई राशि 21 गुना बढ़कर 19,35.51 करोड़ रुपये हो गई.आंकड़ों के अनुसार, 2025 के शुरुआती दो महीनों के भीतर, 8 फरवरी तक डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध के 17,718 मामलों की सूचना मिली जिसमें 210.21 करोड़ रुपये निकाले गए.

संबंधित वीडियो