महाराष्ट्र में अभी राजनीतिक हलचल शांत हुई भी नहीं थी कि अब झराखंड में भी BJP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. दरअसल, BJP और उसकी सहयोगी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में उलझती दिख रही है. यही वजह है कि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन ने उन चार सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है जिन पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. उधर, लोक जनशक्ति पार्टी ने भी आगामी चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है.