12 जुलाई के प्राइम टाइम में जब हम सहरसा मधेपुरा नेशनल हाईवे 107 की बात कर रहे थे तब अमरीका के न्यू जरसी में दिवाकर भी प्राइम टाइम देखते हुए अपने ज़िले की सड़क को याद कर सिहर उठे. दिवाकर ने तुरंत मुझे मैसेज किया उनके होमटाउन भागलुर से कहलगांव के बीच नेशनल हाईवे 80 का हाल बहुत बुरा है. जब भी मैं अमरीका से गांव जाता हूं, 30 किमी का सफ़र पूरा करने में छह छह घंटे लग जाते हैं. हाईवे पूरी तरह जाम रहता है. न्यूयॉर्क से सटा है न्यू जरसी जहां काफी भारतीय रहते हैं अब अगर वहां से भी लोग बैठकर अपने शहर के हाईवे की ख़राब हालत की चिन्ता में दुबले हो रहे हैं तो यह ठीक नहीं है.