Indian Highways: किसी भी देश का तब तक मुकम्मल विकास नहीं हो सकता जब तक उसका बुनियादी ढांचा बेहतर न हो जाए... बुनियादी ढांचे में कई चीज़ें आती हैं, रेल, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह, ऊर्जा, पानी सप्लाई, टेलीकॉम वगैरह-वगैरह... यानी कुछ भी जिससे अर्थव्यवस्था का काम और सुगम, सुचारू और तेज़ हो जाए... इनमें सड़कों का एक ख़ास स्थान है क्योंकि उससे ज़्यादा आवाजाही किसी और रास्ते नहीं हो सकती... इसीलिए सबसे पहला काम सड़कों को बेहतर बनाने पर किया जाता है ताकि शहर, गांव, दूर दराज़ के इलाकों को आपस में जोड़ा जा सके जिससे लोगों के आने जाने के साथ ही सामान वगैरह को लाना ले जाना भी आसान हो सके.