भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 63 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित चार सांसदों को मैदान में उतारा है. बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे जबकि हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने पर तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसा है.