उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों व उनके परिवारों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है. यह वो लोग हैं जो लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटे हैं. इसके तहत हर व्यक्ति को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जा रहा है. 'आत्मनिर्भर भारत' योजना के तहत यह मुफ्त राशन बांटा जा रहा है. योगी सरकार ने इस बारे में कहा कि राज्य लौट रहे प्रवासियों को फौरी राहत देना बेहद जरूरी है, इसलिए तत्काल प्रभाव से यह कदम उठाया गया है.