Uttar Pradesh में सरकार पौधारोपण अभियान चला रही है. आज CM Yogi की अपील पर राज्य भर में वृक्ष लगाए जाएंगे. सीएम ने खुद पौधा लगा कर इस अभियान की शुरुआत की है. साथ ही जनता से भी वृक्षारोपण (Afforestation) की अपील की है.