UP Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती पर Akhilesh Yadav और Ajay Rai का Yogi Adityanath पर हमला

UP Teacher Recruitment: सरकारी नौकरी एक बड़ा मुद्दा रहा है. यूपी सरकार की एक गलती ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक एंजेडा दे दिया. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी की बीजेपी सरकार के लिए सरकारी नौकरी कभी भी एजेंडे में नहीं रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मे लिखा उप्र में जिस तरह से नौकरियों के बारे में की गयी पोस्ट डिलीट कर दी गयी है, वैसे ही नौकरियाँ भी उप्र से डिलीट कर दी गयीं हैं।लगभग 2 लाख पदों की भर्ती की पोस्ट लगभग 2 दिन के लिए तो पोस्ट करके रखते। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी. न तो इन्हें नौजवानों की चिंता है न महिला की और न किसान की. लाखों नौजवान शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर घर बैठे हैं 

संबंधित वीडियो