सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बाहुबली विधायक मु्ख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) को तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें पंजाब से यूपी की जेल (UP Jail) स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. अंसारी ने कहा था कि यूपी में उनकी जान का खतरा है. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंसारी को यूपी भेजे जाने का विरोध किया था. हालांकि कोर्ट ने इन दलीलों को न मानते हुए संगीन मामलों के आरोपी मुख्तार अंसारी को दो हफ्तों के भीतर यूपी ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.