देश के कई हिस्से इस वक़्त भारी बारिश और बाढ़ (Heavy Rain and Flood) की मार झेल रहे हैं. बिहार का दरभंगा भी बाढ़ की चपेट में है. तीन लड़के बाग़मती नदी के मझधार में फंस गए, जिन्हें एनडीआरएफ़ (NDRF) ने सुरक्षित बाहर निकाला. यूपी के अयोध्या में भी सरयू नदी उफान पर है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं उत्तराखंड के चमोली में लगातार हो रही बारिश की वजह से क़रीब 16 किलोमीटर लंबा लिंक रोड जगह-जगह टूट गया है, जिससे आवाजाही में काफ़ी परेशानी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत देश के कई गांवों में बीएसएनएल की इंटरनेट और वाईफ़ाई सुविधा पहुंचाई गई है, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त दावों से काफ़ी अलग है. बिहार के जहानाबाद ज़िले में ज़्यादातर लोगों का कहना है इस योजना का कोई फ़ायदा नहीं है.