मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रदेश के 70 लाख किसानों में से क़रीब 50 हज़ार से ज़्यादा अयोग्य किसानों के खाते में पैसे चले गए हैं. अब इन किसानों को नोटिस जारी कर खाते में जमा की गई राशि वापस मांगी जा रही है.