बिहार के लखीसराय जिले स्थित किउल रेलवे स्टेशन पर खाने के पैकेट को लेकर मजदूरों के बीच छीना-झपटी हो गई. एक बोरे में भरे खाने के पैकेट और पानी की बोतलों को बांटने के बजाय उसे प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया. इसकी वजह से मजदूरों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. वहीं, भागलपुर के रास्ते सीवान जा रहे एक मिर्गी के मरीज को कोरोना मरीज समझ लिए जाने पर किउल स्टेशन पर और ज्यादा अफरातफरी मच गई.