बिहार सरकार, मंत्रियों और सरकारी अफसरों के खिलाफ अपमानजनक या आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को साइबर क्राइम के तहत लाने वाले आदेश के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार डैमेज कंट्रोल के मोड में आ गई है. बिहार पुलिस ने शुक्रवार को अपने इस कदम पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए 'कन्स्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म' यानी रचनात्मक आलोचना की वकालत की है. इस बयान में कहा गया है कि प्रशासन 'रचनात्मक आलोचना का स्वागत करता है' और इस आदेश के तहत बस 'अपमानजनक भाषा' का इस्तेमाल करने वाले और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा.