France Protest: नेपाल के बाद फ्रांस में भी एक हैशटैग वाली क्रांति की खबर है। दुनिया इस हैशटैग और उसके बाद होने वाले आक्रामक प्रदर्शन से हैरान हो गयी है। अचानक सोशल मीडिया में एक हैशटैग ट्रेंड करता है और जोलोग उस मकसद से सहमत होते हैं उसके साथ आ जाते हैं।