Nepal Political Crisis: नेपाल जो दो दिन तक हिंसा की आग में जला... उसके बाद से जनता कर्फ्यू में जी रही है... वहां सरकार नहीं है... संविधान स्थगन की स्थिति में है... न्यायपालिका अनिश्चित काल के लिए काम रोक चुकी है... तो फिर वहां का हाल क्या है...? वहां काम कैसे चल रहा है...? लोगों की जिंदगी कैसे चल रही है? हमारे पांच रिपोटर्स ने इसकी पूरी पड़ताल की है.