PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे और इस दौरान पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी के स्वागत में ढोल-नगाड़े, रोड शो और हजारों समर्थक सड़कों पर दिखाई दिए। इसी दौरान भारत के मित्र देश मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी काशी पहुँचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया। पीएम मोदी और मॉरिशस के पीएम के बीच कई अहम समझौते भी हुए। रामगुलाम ने खुद कहा कि ऐसा स्वागत दुनिया में किसी भी प्रधानमंत्री को शायद ही मिला हो। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य विपक्षी नेताओं ने वाराणसी में पीएम के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने नजरबंद कर दिया। अजय राय ने आरोप लगाया कि उनके होटल के कमरे में देर रात पुलिस घुस आई और उन्हें बाहर निकलने से रोका गया। उन्होंने मोदी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप भी लगाए। इस वीडियो में देखिए पीएम का स्वागत, मॉरिशस से उनका भावनात्मक रिश्ता और दूसरी तरफ कांग्रेस का विरोध — पूरी कहानी एक साथ।