Nepal Gen Z Protest: नेपाल में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति भवन (शीतल निवास) में एक बार फिर बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला हो सकता है। बीती रात राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाली आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के बीच अहम चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बन चुकी है, और संसद भंग कर 6 महीने में आम चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।