केरल में जानलेवा अमीबा का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले सिर्फ एक महीने में 6 लोगों की मौत हो चुकी है – जिनमें एक मासूम शिशु, एक 9 साल की बच्ची और अब 47 साल का शख्स शामिल है। डॉक्टरों के मुताबिक ये अमीबा नाक के रास्ते दिमाग में पहुंचकर टिश्यू खा जाता है, जिससे इंसान की मौत हो जाती है। सबसे डरावनी बात ये है कि अब तक ये पता नहीं चल पाया कि ये अमीबा आखिर छिपा कहाँ है – नदियों में, तालाबों में या बारिश के पानी में! क्या ये खतरा केरल तक सीमित रहेगा या पूरे देश में फैल सकता है? पूरी रिपोर्ट देखिए NDTV India पर।