उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद मारा गया है. असद के साथ उसका साथी गुलाम भी मारा गया है. एनकाउंटर के दौरान करीब चालीस राउंड फाइरिंग हुई. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार मिले. बारह पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस पर यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने कहा कि मेरे विचार से उत्तर प्रदेश पुलिस को जितनी काम करने की आजादी योगी आदित्यनाथ ने दी है, उतनी पिछले 50 सालों में किसी ने नहीं दी है. वह पुलिस पर विश्वास करते हैं. यूपी पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. एनकाउंटर में अगर कोई बात होगी तो जांच में पता चलेगा, मगर अभी इस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. देखिए, और उन्होंने क्या-क्या बताया...