उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ को कोरोना ड्यूटी में भेज देने से प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर एक तरह से ताला लग गया है. मालूम हो कि कोरोना में ओपीडी पहले से ही बंद थी और अब इमरजेंसी वालों का इलाज भी बंद हो गया है. ऐसे में लोगों के इलाज के लिए लोगों को दूर-दूर भटकना पड़ रहा है.