सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर रोक लगाने के साथ इन पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया है, जो 2 माह में रिपोर्ट देगी. कोर्ट ने हरसिमरत मान, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, डॉ प्रमोद कुमार जोशी (पूर्व निदेशक राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन), अनिल धनवत के नाम सदस्य के तौर पर सुझाए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि समिति के सदस्य कृषि कानूनों के समर्थक हैं. जो समिति सरकार के साथ खड़ी है, वो कैसे न्याय करेगी. आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने कमेटी बनाए जाने का स्वागत किया है.