गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का कारवां बढ़ता जा रहा है. यूपी के बिजनौर, मैनपुरी समेत तमाम जिलों से लोग दोबारा यहां उमड़ रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से भी लोग गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. युवकों का कहना है कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ बहुत अन्याय हुआ है, इस कारण किसान अपनी एकजुटता दिखाने यहां आए हैं. युवकों का कहना है कि आंदोलन के साथ घर परिवार और खेती-बाड़ी देखनी है. लिहाजा वे बारी-बारी से यहां आते हैं. वहीं सिंघु बॉर्डर पर गिरफ्तार पत्रकार मनदीप पुनिया को गिरफ्तार के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया है. उन पर दिल्ली पुलिस से बदसलूकी करने का आरोप है.