स्कूलों को खोलने पर अब भी संशय बरकार है. इस बीच स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की राय जाननी चाही. वहीं लोकल सर्कल ने देश के 361 जिलों में 32000 माता-पिता पर किये गये एक सर्वे में पाया है कि 48 फीसदी अभिभावकों का मानना है कि जब तक बच्चों को टीका न लग जाएं तब तक स्कूल भेजने को राजी नहीं हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपल, से सुझाव मांगें है.