Mumbai Flood: कहीं करंट तो कहीं गड्ढे...Maharashtra में मौत बनकर बरस रही बारिश |Heavy Rain | Weather

  • 6:15
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Maharashtra Flood Update: मुंबई में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश की तीव्रता में कमी आने के साथ ही नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और पेड़ों की टहनियां हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ इलाकों में अब भी भारी बारिश जारी है. वहीं, भांडुप में भारी बारिश के बीच सड़क पर गिरे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 17-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. | Mumbai Flood News | Mumbai Heavu Rain Alert #MumbaiRains #MumbaiFloods #MaharashtraFloods #BreakingNews #HeavyRain #WeatherAlert #IMDAlert #मुंबईबारिश #महाराष्ट्र #HeavyRainfall #weatherupdate #Waterlogging

संबंधित वीडियो