राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज एक बार फिर से हाथरस जाने के लिए निकले हैं. वह पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं. उनके साथ कई कांग्रेसी सांसद भी हैं. राहुल-प्रियंका के दौरे के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया गया है. नोएडा पुलिस का कहना है कि उन्हें नोएडा से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया था.