Delhi Exit Poll Results 2019: दिल्ली में बीजेपी के खाते में जा सकती हैं सभी सात सीटें

लोकसभा चुनाव का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2019) सामने आए. NDTV ने सभी एक्जिट पोल्स (Exit Polls) को मिलाकर NDTV ने पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) बनाया. NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी अपना परचम लहराते हुए दिख रही है. बीजेपी को हालांकि इस बार एक सीट का नुकसान दिखाया गया है. दिल्ली की कुल 7 सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स (India TV-CNX) के एक्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली की सभी सीटें बीजेपी के हिस्से में जा रही है. दूसरी तरफ एबीपी-नीलसन (ABP News-Nielsen) ने बीजेपी (BJP) को 5, कांग्रेस (Congress) को 1 और आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.

संबंधित वीडियो