दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वे मौजूदा समय में भी इसी सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री भी हैं. इन दिनों तूफानी तरीके से प्रचार में लगे हैं और लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं. मनीष सिसोदिया कहते हैं कि उन्हें अपने काम को जस्टिफाई करने के लिए विपक्ष के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं हैं.