दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटकों ने हर किसी को दहला दिया. सुबह साढ़े 5 बजे आए भूकंप के कारण लोगों की नींद टूट गई. कंपन इतना ज्यादा था कि कुछ सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों और फ्लैट से बाहर दौड़ पड़े. भूकंप की जानकारी देनी वाली सरकारी वेबसाइट seismo.gov.in पर भूकंप की तीव्रता 4.0 है. इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही बताया गया है. भूकंप के ये झटके सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि सुबह-सुबह कार से निकल रहे लोगों ने भी महसूस किए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे एक यात्री ने बताया कि रास्ते में उनकी कार कांप गई थी. हैरानी की बात यह है कि भूकंप के झटकों के साथ तेज आवाज भी सुनी गई. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इन झटकों के साथ कुछ ऐसी आवाजें सुनीं जैसा कुछ टूट रहा हो. भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.