Trump Tariff War: अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है..भारत ने अपनी बात सामने रखी...तो अमेरिका को कदम पीेछे करने पडे...अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की डेडलाइन सात दिन बढा दी...कहा जा रहा सात अगस्त से नया सिस्टम लागू होगा...वैसे डील चल रही है..निगोशिएशन भी हो जाएगा..लेकिन इतना तय है कि भारत झुकेगा नहीं...और ये बात व्हाइट हाउस को बता दी गई है...अपनी बात खुलकर रख दी गई...सूत्रों के मुताबिक भारत की तरफ से कहा गया है