Pune Violence: यवत गांव में तनाव की जो खबर आ रही थी, वो नियंत्रण में है..और वहां से एक बेहद खास जानकारी आ रही है, जो सिर्फ NDTV के पास है...और सही मायने में खबरों की खबर है. खबर ये है कि वहां आरोपी सैयद का घर हिंदू और मुस्लिम समाज ने मिलकर तोड़ा आरोपी सैयद ने एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था माना जा रहा है कि इसी पोस्ट के बाद वहां तनाव बढ़ा.