Bihar SIR Breaking News: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए गहन विशेष पुनरीक्षण (SIR) के बाद इस लिस्ट को तैयार किया गया है. पुनरीक्षण के दौरान पूरे राज्य में BLO ने घर-घर जाकर वोटरों की जांच की. जिसके बाद लाखों मृत और प्रवासी वोटरों की जानकारी सामने आई. निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद लाखों वोटरों का नाम ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दी है. दावा-आपत्ति के लिए एक महीने का समय दिया गया है. एक महीने की समय सीमा पूरा होने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. जिससे राज्य के आगामी सभी चुनावों में वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे.