Sadhvi Ritambhara Controversial Statement: बीते कुछ दिनों से लड़कियों और महिलाओं पर दिए गए कथावाचक और धर्मगुरुओं के बयान पर बहस छिड़ रही है. सोशल मीडिया से लेकर घर तक लोग इस बहुस में शामिल हो रहे हैं. कई लोग धर्मगुरुओं के दिए बयान पर सहमति जताते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर वैसी लोगों की भी एक बड़ी संख्या है, जो इन बयानों के कारण कथावचकों और धर्मगुरुओं की आलोचना करते हैं. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, प्रेमानंद जी महाराज के अब इस महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले धर्मगुरुओं में नया नाम साध्वी ऋतंभरा का जुड़ा. साध्वी ऋतंभरा ने लड़कियों को लेकर की अपनी विवादित टिप्पणी में कहा है कि इन दिनों हिंदू लड़कियां नंगी होकर पैसे कमा रही हैं. गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाए जा रहे हैं.